अखिल भारतीय किसान सभा का २८ वां राष्ट्रीय महाधिवेशन दिसम्बर ९ से १२, २०१०, तक औरंगाबाद, महाराष्ट्र में सम्पन्न होने जा रहा है ।
अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना १ सितम्बर १९३६ को हुई । स्वतंत्रता के आन्दोलन में किसनोने सहभाग लिया और वो बढ़ता गया। "समाजवाद की मंजिल पाने के लिए आजभी यह संघटन कम कर रही है"।
क्रन्तिसिंह नाना पाटिल इससंघटन के अखिल भारतीय अध्यक्ष थे।
वैश्वीकरण में आज सबसे बड़ा हमला किसानो पर हो रहा है। किसान खुदखुशी कर रहे है। एस लिये किसानो के कई मेहेत्वपूर्ण मांगो के लिए संपूर्ण देशभर किसान सभा लढ़रही है।
No comments:
Post a Comment